राँची मे 10 साल के बच्चे ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या सदमे मे आकर बच्चे की मां ने भी एक दिन बाद
रांची के नामकुम बस्ती में 10 साल के बच्चे के सुसाइड करने के एक दिन बाद ही उसकी मां 40 साल की रेखा दादेल ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। बेटे के मौत के बाद से महिला तनाव में थी। रविवार सुबह 8:30 बजे 10 साल के बॉबी ने घर के बाथरूम में मां के दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस ने उसके भाई सन्नी (15), बहन जिया (13) से पूछताछ की, लेकिन ठोस कारण सामने नहीं आया है। घटना के वक्त उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। शनिवार को ही वे राउरकेला चले गए थे। पिता सेतु बाउरी ट्रक चालक हैं और किराए के मकान में रहते हैं।
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात टिकटॉक वीडियो बनाने के बाद बॉबी नाचा-गाया। उसके बाद सो गया। रविवार सुबह 8:30 बजे बॉबी सोकर उठा और स्वर्णरेखा नदी की ओर चला गया। कुछ देर बाद लौटा और चिड़ियां पकड़ने लगा। इसके बाद मां का दुपट्टा और कुर्सी लेकर बाथरूम में घुस गया। जिया के मना करने पर बॉबी ने कहा कि वह ऐसे ही बाथरूम में कुर्सी ले जा रहा है। जिया भी मोबाइल फोन पर गाना बजाकर रोटियां बनाने लगी। लगभग आधा घंटा बाद बाथरूम से बॉबी की आवाज नहीं आने पर जिया ने दरवाजे पर आवाज दी। बॉबी के जवाब नहीं देने पर उसने जोर से धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया।
अंदर बॉबी को फंदे में झूलता देखा। उसके बगल के किराएदार को यह बात बताई। तुरंत आसपास के लोग जुटे और बॉबी को फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। फोन पर सूचना मिलने के बाद बॉबी के माता-पिता भी राउरकेला से घर पहुंचे।
Wednesday, 15 July 2020
राँची मे 10 साल के बच्चे ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment