सैकड़ों लीटर तेल बह गया, बाल्टी और बर्तन मे भरकर ले गये गाँव वाले
पलामू जिले मे पांकी थाना क्षेत्र के ताल पंचायत स्थित झरियाही पुल के सामने बुधवार को रिफाइंड तेल से लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में सैकड़ों लीटर तेल बह गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बाल्टी में भरकर तेल अपने घर ले गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया। हादसे में ट्रक के ड्राइवर व खलासी को हल्की चोटें आईं हैं।
रिफाइंड तेल से भरे डिब्बों को लेकर ट्रक गिरीडीह से मेदनीनगर जा रहा था। इसी दौरान झरियाही पुल के सामने यह हादसा हुआ। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो देखा रिफाइंड तेल बह रहा है। लोगों ने आव देखा ना ताव और फौरन वापस घरों की ओर भागे। घर से बर्तन, बाल्टी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और उसमें तेल भर कर निकल गए।
हादसे की सूचना के बाद पांकी पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों को वहां से भगाया और जख्मी ड्राइवर व खलासी को अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ट्रक के पास ही कैंप कर रही है। ट्रक को क्रेन की मदद से सीधा करवाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment