CM हेमंत सोरेन ने कहा - राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार की पूरी नजर है, 22 जुलाई को होगी बैठक, बढ़ सकती है सख्ती
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक 22 जुलाई को शाम चार बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी। लगभग एक महीने बाद होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों काे स्वीकृति मिलने की संभावना है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सख्ती और बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण और उससे बनते हालात पर सरकार की पूरी नजर है। उसी के अनुरूप निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच की प्रक्रिया बढ़ी है, लेकिन संक्रमितों की संख्या भी बढ़ गई है। यातायात को लेकर ढील देने से पहले ही इसकी आशंका थी। इसलिए एक बार फिर गाड़ियों के आवागमन पर रोक का निर्णय लिया गया है। बालू को लेकर पहले की व्यवस्था लागू किए जाने को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सही ठहराते हुए कहा कि बड़े निर्माण क्षेत्र को परेशानी हो रही थी।
No comments:
Post a Comment