रांची में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन ने निजी अस्पतालों को होटलों की बुकिंग कर इलाज करने की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। इसे लेकर डीसी छवि रंजन ने सोमवार को निजी अस्पताल के संचालकों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि जिले में जिस तरह अप्रत्याशित तरीके से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, उस हिसाब से अलर्ट होते हुए इलाज की संपूर्ण व्यवस्था करनी होगी। एसिंप्टोमेटिक यानी बिना लक्षण वाले मरीजों के इलाज की व्यवस्था होटलों में भी कराई जाएगी। निजी अस्पतालों के संचालक इससे संबंधित रूपरेखा तय करने का निर्देश दिया।
कहा कि निजी अस्पताल होटल संचालकों के साथ मिलकर बैठक करें और उचित दर तय करें। निजी अस्पताल इन होटलों में एसिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का रूटीन चार्ट तैयार करेंगे। वहीं, डीडीसी ने संचालकों से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अपनी जिम्मेदारी समझें और किसी भी मरीज के इलाज में कोताही न बरतें। इससे पहले डीसी ने मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों को बेड भी बढ़ाने की तैयारी शुरू करने का आदेश दिया। वहीं, डीडीसी ने संचालकों से कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अपनी जिम्मेदारी समझें और किसी भी मरीज के इलाज में कोताही न बरतें।
No comments:
Post a Comment