पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
आरोपी मुंशी महतो मृतक महिला का रिश्तेदार है और पड़ोस में ही रहता है
आरोपी के बेटे की बीमारी की वजह से 13 दिन पहले हो गई थी मौत
गावां थाना क्षेत्र के खेशनरों में सोमवार को एक महिला की उसके ही रिश्तेदार ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी का पूरा परिवार महिला पर डायन होने का आरोप लगाता था और अक्सर प्रताड़ित किया करता था। आरोपी मुंशी महतो के बेटे की तबीयत खराब थी और 13 दिन पहले उसकी मौत हो गई। इसके बाद से आरोपी और उसका पूरा परिवार महिला पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे। आरोपी, महिला पर जादू-टोना कर बेटे की हत्या करने का शक करते थे।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। मृतका की पहचान मनोज यादव की 30 साल की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई। पति मुंबई में है। गीता देवी के दो बेटे और दो बेटियां है। घटना के वक्त मृतका की छोटी बेटी और सास घर पर थी, जो आरोपियों का विरोध नहीं कर सकीं।
आरोपियों ने लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से वारकर घर के पास ही महिला की हत्या कर दी।
गीता देवी की सास ने बताया कि सोमवार की सुबह अचानक 10 से 15 की संख्या में लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर आरोपी उसके घर पर पहुंचे और गीता देवी पर हमला कर दिया। गीता की छोटी बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की तो उसकी भी पिटाई की। इसके बाद पीट-पीटकर गीता देवी की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी पूरे परिवार के साथ घर बंद कर फरार हैं।
No comments:
Post a Comment