मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर एथलीट गीता कुमारी को मिला 50 हजार रुपए का चेक, सब्जी बेचकर कर रही थी गुजारा।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश के बाद उपायुक्त रामगढ़ ने गीता कुमारी को घाटो स्थित टाटा कंपनी के सीएसआर मद से 50 हजार रुपए की मदद, स्पोर्ट्स सेंटर में खेल ट्रेनिंग हेतु व्यवस्था एवं तीन हजार रुपए मासिक स्टाइपेंड सुनिश्चित किया है। मुख्यमंत्री के टि्वटर हैंडल से प्राप्त सूचना के आलोक में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सीसीएल वेस्ट बोकारो के साथ समन्वय कर एथलीट गीता कुमारी की आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से 50 हजार रुपए का चेक उपायुक्त संदीप सिंह के द्वारा सौंपा गया।
उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि रामगढ़ जिला में ऐसे कई प्रतिभावान एथलीट हैं जोकि विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में बढ़िया प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने में सक्षम है। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उन सभी को प्रशासन द्वारा हर तरह की संभव मदद उपलब्ध कराई जा सके। गीता कुमारी ने वाकिंग के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक राज्य स्तरीय वाकिंग प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण पदक, 2011 एवं 2012 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए प्रतियोगिता में कांस्य एवं रजत पदक सहित कई खिताबों को अपने नाम किया है।
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बोकारो निवासी गोल्डन गर्ल गीता कुमारी जीवन यापन के लिए सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगा रही है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को तीन दिन पूर्व गीता और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद उपलब्ध कराते हुए सूचित करने का निर्देश दिया था। गीता रामगढ़ जिला की निवासी थी, इसकी जानकारी के बाद उपायुक्त रामगढ़ ने पहल करते हुए गीता कुमारी को उपरोक्त सहायता से आच्छादित कर मुख्यमंत्री को सूचित किया है।
No comments:
Post a Comment