जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित संजय व शालिनी मार्केट की करीब 500 दुकानाें काे जेएनएसी ने साेमवार काे बंद करा दिया। वहीं, बिष्टुपुर कमानी सेंटर की खुली दुकानाें काे भी बंद करा दिया। काेराेना के बढ़ते संक्रमण में इन बाजाराें में साेशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हाे रहा था। इसलिए प्रशासन ने 13 से 15 जुलाई तक दुकानाें काे बंद रखने का आदेश दिया था और इस दौरान अगर कोई दुकानें खुलती हैं ताे दुकानदार पर डीएम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बंद से दवा दुकान, खाद्य सामग्री की दुकान, सब्जी दुकान व फल दुकान को मुक्त रखा गया है।
इसके बावजूद दुकानें खुलीं और शिकायत मिलने पर जेएनएसी के एसओ कृष्ण कुमार मजिस्ट्रेट व पुलिस बल के साथ संजय मार्केट पहुंचे और दुकानाें काे बंद कराया। एसओ ने कहा कि मंगलवार और बुधवार काे दुकानें बंद रखें। इसका उल्लंघन हाेने पर सामन जब्त कर महामारी फैलाने का केस दर्ज की जाएगी। अब मंगलवार काे साकची के मंगला हाट और फुटपाथ पर भी दुकानें नहीं लगेंगी। जेएनएसी ने दुकानदाराें से आमबागान मैदान में दुकान लगाने की अपील की। एसओ ने फुटपाथियाें से कहा कि बाजार में भीड़ न लगाएं।
No comments:
Post a Comment