सोनू सूद पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। अभिनेता हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाकर उनकी मदद कर चुके हैं। अब सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है '#प्रवासी_रोजगार (#Pravasi_Rojgar)'। इस मोबाइल ऐप की मदद से नौकरी ढूंढ़ने से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी।
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, 'अब है रोजगार की बारी'। लोगों को जॉब दिलाने कोशिश में उनसे एक रुपया भी चार्ज नहीं किया जाएगा। ये ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा। ये ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा।
ये ऐप अभी अंग्रेजी में है और जल्द ही यह एप्लीकेशन पांच भाषाओं में बनाई जायेगी।यह उन मजदूरों के लिए कारगर साबित होगी, जो रोजगार के लिए अपने घर को छोड़कर दूसरे शहर में जाते हैं।
सोनू सूद ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में इस पहल को डिजाइन करने के लिए बहुत सोचा गया और फिर योजना के साथ तैयारी की गई। शीर्ष संगठनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया है। गैर सरकारी संगठन, परोपकारी संगठन, सरकारी अधिकारी, रणनीति सलाहकार, प्रौद्योगिकी स्टार्टअप और उन सभी लौटे प्रवासियों से जिनकी मैंने मदद की है।
No comments:
Post a Comment