झारखंड सरकार ने जैक बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आनेवाले छात्र या छात्राओ को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। कैबिनेट द्वारा 22 जुलाई को लिए गए फैसले के तहत मैट्रिक की परीक्षा में तीनों ही बोर्ड में अलग अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पानेवाले छात्र को क्रमश: 1 लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपए दिये जाएंगे। इस तरह मैट्रिक की परीक्षा के कुल 9 छात्रों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा।
इसी तरह इंटर की परीक्षा में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के तीनों ही बोर्ड के तीन-तीन छात्रों को, कुल 27 छात्रों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आनेवाले छात्र या छात्रा को क्रमश: 3 लाख, 2 लाख और 1 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। यह जानकारी विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने दी।
1 comment:
मेरे विज्ञापन आपका वेबसाइट पर दिखा सकते हैं
call me 6204946793
Post a Comment