सेल ने कोरोना के साथ ही चुनौतीपूर्ण बाजार के बावजूद 2021.54 करोड़ रुपए लाभ अर्जित किया है। सेल की सभी यूनिटों में लाभ अर्जित करने में भिलाई पहले नंबर पर तो बीएसएल दूसरे नंबर पर रहा। सेल ने शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के परिणामों की घोषणा की। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान टैक्स समेत कुल 3170.66 करोड़ लाभ दर्ज किया है जबकि टैक्स चुकाने के बाद 2021.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 61024.88 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।
कंपनी का वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान प्रति टन विक्रेय स्टील ईबीआईटीडीए 7869 रुपए रहा, जो वित्तीय वर्ष 2018-19 के 7284 रुपए के मुकाबले बेहतर है। इसी के साथ कंपनी ने ईबीआईटीडीए कारोबार के मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए 18.35% ईबीआईटीडीए कारोबार दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि के 15.52% के मुकाबले अधिक है।
सेल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक का सर्वाधिक 142.3 लाख टन विक्रय दर्ज किया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुकाबले वित्त वर्ष 2019-20 में निर्यात में 54% की बढ़ोत्तरी दर्ज करते हुए, अब तक का सर्वाधिक 11.8 लाख टन लाख का निर्यात किया है।
No comments:
Post a Comment