दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास 27 जून को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर आंध्रप्रदेश के ट्रक ड्राइवर से 20 लाख रुपए की लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 10.48 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं जबकि उनके निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल वाहन को भी बरामद किया गया है। इस संबंध में सोमवार को प्रेसवार्ता कर दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया गया था। गठित सभी टीम के दौरान आपसी तालमेल बनाकर गुप्त सूचना एवं अन्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पश्चिम बंगाल, बिहार एवं झारखंड के जामताड़ा, देवघर और गिरिडीह एवं अन्य क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान देवघर मधुपुर के मार्गोमुंडा थाना के घाघरा (बनसिमी) गांव के इमामुद्दीन अंसारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान इमामुद्दीन ने अपराध स्वीकार कर लिया और घटना को अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान बनाकर वारदात को अंजाम देने की बात कही।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर महिंद्रा टीयूवी कार और इमामुद्दीन को लूट में मिले हिस्सा 2 लाख 98 हजार रुपए और मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया गया। फिर इमामुद्दीन के साथ.घटना में शामिल ताजुद्दीन खान, अब्दुर रउफ और अब्दुल मजिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया और तीनों अन्य अपराधियों के पास से 2.5 - 2.5 लाख रुपए, बाइक और मोबाइल बरामद कर जब्त कर लिया गया।
ड्राइवर हमद शरीफ ने बताया था कि वह असम से आंध्रप्रदेश लौट रहा था। उसने पुलिस को बताया था कि 20 लाख रुपए आंध्रप्रदेश के एलुरु क्षेत्र के एक मछली व्यवसायी काकरला सिनो का था। हमद शरीफ अपनी ट्रक से मछली लेकर असम के पालाघाट गया था।
मछली उतारने के बाद मछली के 20 लाख रुपए लेकर वह बिहार के पूर्णिया-भागलपुर के रास्ते आंध्र प्रदेश लौट रहा था। जब ट्रक दुमका में रिंग रोड से गुजर रहा था तो एएन कॉलेज से आगे कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक को रोकवा लिया। कार के साथ ही बाइक सवार अपराधी ट्रक का पीछा कर रहे थे। हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देते समय ट्रक मालिक सह चालक हमद शरीफ के साथ मारपीट की जिसमें उसका सिर फट गया। ट्रक पर हमद अंसारी अकेले था।
No comments:
Post a Comment