पश्चिम बंगाल से सटी झारखंड सीमा में निगरानी के लिए हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी कि सीमा से बगैर ई-पास कोई प्रवेश तो नहीं कर रहा है। कैमरों की मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय से डीसी व एसएसपी करेंगे।
यह निर्णय डीसी उमाशंकर सिंह और एसएसपी बी वॉरियर ने मैथन व चिरकुंडा पुल पर बने चेकपोस्टों के निरीक्षण के बाद लिया। दोनों अधिकारी आज मैथन व चिरकुंडा पोस्टों की जांच की। वहां की व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताई। वाहन जांच में कोताही बरत रहे दंडाधिकारियों को फटकारा।
खुद वाहन जांच कर प्रक्रियाओं से स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने वाहन जांच के लिए तैनात कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने को कहा। साथ ही निरसा सीओ को मैथन व चिरकुंडा के पश्चिम बंगाल सीमा पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया।
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए आवाजाही पर अंकुश जरूरी: डीसी
डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि आवाजाही के माध्यम से ही कोरोना की चेन फैल रही है, जिसे रोकना जरूरी है। झारखंड से पश्चिम बंगाल आवाजाही कर रहे लोगों में से मात्र 15 प्रतिशत ही जरूरी काम से घर से निकल रहे हैं। सभी वाहनों के ई-पास की जांच सख्ती से करनी है। दोनों ही स्थानों का बीडीओ-सीओ नियमित निरीक्षण करेंगे। वहीं प्रखंड स्तर के अधिकारी माइक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे तथा जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की बात कहेंगे।
No comments:
Post a Comment