शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो ने कहा -
निजी विद्यालयों से बेहतर शिक्षा सरकारी स्कूलों में होगा
सरकारी शिक्षक इंटरव्यू पास करने बाद सरकारी स्कूल में पढ़ाते हैं, जबकि इसमें फेल होने वाले प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि इंटरव्यू पास करने वाले सरकारी शिक्षक बनते हैं, इसलिए सरकारी स्कूल सर्वश्रेष्ठ बनेगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से गांधी स्मारक प्लस-2 उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को कोरोना काल में शिक्षा से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार मंत्री जगरनाथ महतो शामिल हुए।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सरकार सजग है। इसे लेकर मैं खुद बतौर शिक्षा मंत्री स्कूलों का निरीक्षण कर रहा हूं। यह सरकार की सजगता का प्रमाण है। गांव-गांव जाकर बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने की कवायद हो रही है। बच्चों को कारगर तरीके से शिक्षा दिलाने के लिए शिक्षकों से सुझाव देने का आह्वान किया। उस पर सरकार की ओर से पहल की जाने की बात कही। कहा कि घर-घर जाकर शिक्षा देने की कोशिश की जा रही है। इसमें सरकार की ओर से काफी खर्च हो रहा है, शिक्षकों के सहयोग से इसका सदुपयोग सुनिश्चित होगा। आने वाले समय में निजी विद्यालयों से बेहतर माहौल सरकारी स्कूलों में होगा। क्योंकि इंटरव्यू पास करने वाले शिक्षक सरकारी स्कूलों में पढ़ाते हैं, इसमें फेल होने वाले प्राइवेट स्कूल में नौकरी कर रहे हैं। इसलिए सरकारी स्कूल के शिक्षक सबसे बेहतर शिक्षा दे सकते हैं।
सरकारी सिस्टम में जो भी कमी है, उसे दूर कर व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा। प्रत्येक पंचायत में एक लीडर स्कूल संचालित होगा। जहां बच्चों को पढ़ाने के लिए सभी सुविधा मिलेगी। कहा कि शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य नहीं लिया जाएगा। लेकिन सभी को शत प्रतिशत पढ़ाई में ध्यान देना होगा। इसे लेकर सरकार खाका तैयार कर रही है।
No comments:
Post a Comment