राज्य में रिकवरी रेट 77 फीसदी के करीब पहुंची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- हमें और सतर्क रहने की जरुरत है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट करीब 77% पहुंच गयी है और नये संक्रमण के दरों में पिछले 20 दिनों में काफी कमी आयी है। यह सफलता कोरोना वॉरियर्स और आप सब के जज्बे के कारण ही हुआ है। हेमंत ने कहा कि हालांकि हमारे राज्य में रिकवरी रेट और संक्रमण दर में कमी आई है लेकिन देश में संक्रमण बढ़ रहा है, इसलिए हमें और अधिक सतर्क होने की जरुरत है।
देर रात ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने लिखा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पिछले कुछ महीनों में राज्य सरकार को कुछ कठोर फैसले लेने पड़े, जिनके कारण हम सभी को कुछ तकलीफें भी उठानी पड़ी। लेकिन जिस जज्बे, साहस एवं धैर्य के साथ आप सभी ने इस संक्रमण का अब तक सामना किया है वह काबिले-तारीफ है। उन्होंने कहा कि साथियों यह संघर्ष अब भी जारी है।
मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए लिखा कि देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है इसलिए हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन करें। मुख्यमंत्री ने लिखा कि आपस में दूरी रखें, लेकिन दिलों को जोड़े रखें और समाज तोड़ राजनीतिक आकांक्षाओं को पूरे करने वालों को पहचान कर उनसे सतर्क रहें। प्यार, भाईचारे, सौहार्द एवं आपसी सहयोग से ही हम इस महामारी को दूर भगा पायेंगे।
No comments:
Post a Comment