हाईकाेर्ट ने देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में कांवर यात्रा और श्रावणी मेले की इजाजत नही दी,
हाईकाेर्ट ने देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर में कांवर यात्रा व श्रावणी मेले के आयाेजन की इजाजत नहीं दी। काेर्ट ने कहा कि लाेगाें की धार्मिक आस्था काे देखते हुए सरकार इन मंदिराें में हाेने वाली पूजा का ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था करे। सांसद निशिकांत दुबे की याचिका पर चीफ जस्टिस डाॅ. रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस ने कहा- काेर्ट आने से पहले मैंने घर में भगवान शिव के सामने प्रार्थना की कि संभव हुआ ताे जरूर मेले के आयाेजन की सहमति देंगे। लेकिन अभी के हालात ऐसे नहीं हैं। स्वास्थ्य प्राथमिकता है। अगर श्रावणी मेले की अनुमति दी और इससे काेराेना का संक्रमण फैला ताे महादेव माफ नहीं करेंगे। भगवान शिव भी चाहेंगे कि किसी भक्त काे हानि न पहुंचे।
सरकार ने कहा-मेले से बिगड़ सकते हैं हालात
काेर्ट ने कहा-सरकार का मानना है कि राज्य में काेराेना संक्रमण का खतरा बरकरार है। कांवर यात्रा और मेले के आयाेजन से स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे में मेले की अनुमति देना उचित नहीं हाेगा। लाेगाें के स्वास्थ्य काे लेकर काेई जाेखिम नहीं लिया जा सकता। खंडपीठ ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्याें ने भी कांवर यात्रा पर राेक लगा दी है। ऐसे में देवघर और बासुकीनाथ में कांवर यात्रा और मेले की अनुमति नहीं दी जा सकती।
No comments:
Post a Comment