झारखंड के पहले दृष्टिहीन उपायुक्त (DC) बने आईएएस राजेश कुमार सिंह, बोकारो डीसी का संभाला कार्यभार
बुधवार को आईएएस राजेश कुमार सिंह ने बोकारो डीसी का पदभार ग्रहण किया। राजेश कुमार को पदभार निवर्तमान डीसी मुकेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। मालूम हो कि बोकारो के नए डीसी राजेश कुमार सिंह दृष्टिहीन है। डीसी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने पहली बार किसी दृष्टिहीन अधिकारी को जिले की कमान सौंपी है। मैं मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव का आभार प्रकट करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
No comments:
Post a Comment