गुमला जिले के घाघरा-गुमला रोड पर डेवीडीह के पास गुरुवार शाम को बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। मृत बच्चे और घायल एक ही परिवार के हैं और एक ही बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार से उनके बाइक की टक्कर हो गई। उधर, हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चार घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें रिम्स रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, घाघरा के बरांग निवासी रामजनम उरांव पत्नी, बच्चों को लेकर सिसई के गढ़गांव स्थित अपने ससुराल से लौट रहे थे। इसी दौरान घाघरा की ओर से आ रही कार से उनके बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना तेज था कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बाइक सवार दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृत बच्चों की पहचान 5 वर्षीय रितिक उरांव और तीन वर्षीय उर्वशी कुमारी के रूप में हुई है जबकि घायलों में रामजनम उरांव, उनकी पत्नी अंजनी देवी, मंगल उरांव व ठुजा उरांव शामिल है।
लापरवाही पड़ी भारी :
हादसे में बाइक सवार की लापरवाही उसके और परिवार के लिए भारी पड़ गई। सरकार और प्रशासन लगातार अपील करता है कि बाइक पर दो से अधिक व्यक्ति सवार नहीं होने चाहिए, इसके बावजूद रामजनम उरांव पत्नी के साथ 4 बच्चों को लेकर सड़क पर निकल पड़ा। बताया जा रहा है छह लोग सवार होने के चलते ही बाइक का संतुलन बिगड़ा जिसके बाद कार से बाइक की टक्कर हो गई।
No comments:
Post a Comment