तीनों में एक ही तरह की बात लिखी हुई है। पूरे मामले का अनुसंधान कर रही साइबर थाने की पुलिस ने विदेशी सर्वर को ई-मेल कर आईपी एड्रेस मांगा है। पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 30 अतिरिक्त जवान व पांच अफसरों को लगाया गया है। जांच की निगरानी खुद सीआईडी के एडीजी कर रहे हैं।
लगातार धमकी किसी बड़ी साजिश का हिस्सा : झामुमो
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री को तीसरी बार धमकी देना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा दिखाई दे रहा है। स्विटजरलैंड, नीदरलैंड के अलावा जर्मनी से ई-मेल के जरिए धमकी देना इस ओर इंगित कर रहा है। ऐसे में पुलिस के साथ जांच एजेंसियों को कड़े कदम उठाने चाहिए।
No comments:
Post a Comment