मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि विगत दो दिनों में मात्र दो कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई। हम सभी के लिए यह राहत की बात है। राज्य सरकार ने एक ओर जांच की संख्या में इजाफा किया है, वहीं दूसरी ओर सखी मंडल की बहनों, पंचायती राज संस्थाओं एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार गांव-गांव पहुंच लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। इस अभियान के तहत हम लॉकडाउन खुलने से पूर्व झारखण्ड के सभी गांव तक पहुंचेंगे। हर एक झारखंडी को वापस ला कर उन्हें पूरी तरह कवारन्टीन करने के पश्चात ही सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से मुक्त होगी. आगे चुनौतियां हैं, लेकिन झारखण्डवासियों ने जिस तरह सरकार के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. वह सराहनीय है। इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि आपके समर्थन से झारखण्ड जल्द कोरोना मुक्त राज्य बनेगा।
#JHARNEWS24
No comments:
Post a Comment