गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत चटनियां गांव के लगभग दो दर्जन मजदूर चेन्नई के तिरुणामलाई के अरुणाई कॉलेज में फंसे हुए हैं। फंसे हुए मजदूरों ने झारखंड सरकार से जल्द वापस बुलाने की गुहार लगायी है। मजदूरों ने कहा कि 21 दिन का शुरुआती लॉकडाउन वे इस उम्मीद से गुजार लिए कि इसे खत्म होते ही वह अपने घर चले जायेंगे, लेकिन दूसरे लॉकडाउन में उनकी स्थिति खराब होने लगी है। एक ओर जहां खाने-पीने की किल्लत बहुत बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर घर में भी देखरेख करने वाला कोई नहीं होने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, लालनाथ यादव, सुदर्शन यादव, बहादुर उरांव, नरेश उरांव, जीबोध उरांव, दिनेश उरांव, सुरेंद्र उरांव, उपेंद्र राव, संतोष उरांव, विष्णु रजवार, सहित भवनाथपुर प्रखंड के कैलान गांव के भी लगभग दो दर्जन मजदूर फंसे हुए हैं।
#JHARNEWS24
No comments:
Post a Comment