खुलने से पहले सैनिटाइज होंगे स्कूल, सर्व शिक्षा अभियान के लिए 2100 करोड़ स्वीकृत
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhQ5y_NcfwJ4gzWsx0eBg-0XcSDArrFbY_6icwwxlPxRrU1uuQrnVBv1I9q5NBAWixZgH3ztIPwTM_fpAluxIGDzeuBI70sNvugOKI1iLRBFve9tYu_SwYUE_Ts_kC1R-RG_EVLNcW4fgI/s400/FB_IMG_1589722267896.jpg)
राज्य के सभी सरकारी स्कूल खुलने के बाद सैनिटाइज किए जाएंगे। स्कूलों को पूरी तरह संक्रमणमुक्त करने के बाद ही उनमें कक्षाएं शुरू होंगी। बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के बजट की स्वीकृति को लेकर आयोजित प्रोग्राम एप्रूवल बोर्ड की हुई बैठक में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पदाधिकारियों ने इसकी तैयारी करने का निर्देश राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पदाधिकारियों को दिया। इसके लिए केंद्र सरकार राशि भी देगी।
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 2100 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। वहीं 300 करोड़ रुपये पिछले वर्ष के स्पिल ओवर के रूप में मिलेंगे। कुल राशि में 60 फीसद राशि केंद्र सरकार राज्य को देगी। केंद्र ने पैब की बैठक में उन सभी कार्यक्रमों की स्वीकृति दी है जो पूर्व से संचालित हैं।
इनमें पाठ्यपुस्तक, स्कूल किट आदि के वितरण के अलावा वोकेशनल एजुकेशन, आइसीटी आदि शामिल हैं। राज्य सरकार ने राज्य के सभी 203 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। केंद्र ने इसपर विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं, खूंटी तथा दुमका में नए डायट की स्थापना की स्वीकृति मिली।
12 जिलों में बच्चों को चना-गुड़:
बुधवार को मिड डे मील योजना के बजट की भी स्वीकृति मिली। इसके तहत 28 लाख बच्चों को मिड डे मील देने के लिए राशि स्वीकृति हुई, जबकि राज्य सरकार ने 32 लाख बच्चों का प्रस्ताव दिया। इस योजना में राज्य के उन 12 जिलों में चना-गुड़ देने की भी स्वीकृति मिली जहां कुपोषण अधिक है। साथ ही स्कूलों में किचेन गार्डेन की स्थापना तथा स्कूलों में बर्तन खरीदने की भी स्वीकृति दी गई। बता दें कि केंद्र ने इन योजनाओं की स्वीकृति पिछले वर्ष भी दी थी, लेकिन केंद्र से राशि नहीं मिल सकी थी।
#JHARNEWS24
No comments:
Post a Comment