सेनेटाइजर और मास्क की कालाबाजारी रोकें झांरखंड़ सरकार JHARKHAND HIGH COURT
स्थानीय स्तर पर भी सेनेटाइजर बन रहा है और लोगों के पास उपलब्ध हैं। कालाबाजारी पर रोक थाम के लिए सभी जिलों में उड़नदस्ता का गठन किया गया है। यह उड़नदस्ता समय-समय पर छापामारी कर रही है। कई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। सभी पक्षों को सुनने केबाद अदालत ने याचिका निष्पादित कर दी
झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार को मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी नहीं होने देने के लिए सभी जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिये है। चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने अधिवक्ता हेमंत शिखरवार की जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। अदालत ने सरकार से कहा कि कालाबाजारी रोकने के लिए वह एक टोल फ्री नंबर जारी करे, ताकि लोग इस नंबर पर शिकायत कर सकें। शिकायतों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई हो।
#JHARNEWS24

No comments:
Post a Comment