देवघर जिले में कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव - Jhar News 24

Breaking News

Jhar News 24

Jharnews24(jharn24.blogspot.com) झारखण्ड का पहला लोकल न्यूज ब्लॉग है इसमें हम लोकल न्यूज के साथ अन्य न्यूज भी आप तक पहुंचते है,local news, sports,national news, Jharkhand news, CM updates,other states, business&economy, jobs, bollywood & entertainment viral videos , biography ओर भी बहुत कुछ दिलचस्प खबर के लिए जुड़े

Flash sale

Post Top Ad

Sunday, 17 May 2020

देवघर जिले में कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव





देवघर जिले में कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट  निगेटिव, धनबाद_जिले के बाद अब देवघर जिला भी होगा कोरोना मुक्त


देवघर में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों की दूसरी जांच निगेटिव आई है। एहतियात व सुरक्षा के तौर पर एक बार और दोनों मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद मरीजों को कोरोना निगेटिव माना जाएगा। देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने जानकारी दी है कि देवघर जिले में अब तक 344 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इसमें 228 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। 116 लोगों की जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला प्रशासन को प्राप्त हो जाएगी।
   वहीं, गम्हरिया और भुरकुंडा गांव के सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच लगातार की जा रही है। दोनों संक्रमित मरीज कहां-कहां गए थे, किससे मिले, इससे जुड़ी पूरी निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन व स्वस्थ विभाग की ओर से लगातार की जा रही है।

  कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज के सभी परिजनों की जांच पूरी। कोरोना संक्रमित मरीज के सभी परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। गम्हरिया के बाद भुरकुंडा गांव के मरीज के सभी परिजनों को चिन्हित कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव है।

No comments:

Post Top Ad