दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए 15 IAS अफसर नियुक्त, जानें किसे मिला किस राज्य का जिम्मा
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है। अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेवारी दी गयी है।नोडल अधिकारी की भूमिका में वे अफसर लोगों को वापस झारखंड लाने में मदद करेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुछ दिनों पहले ही गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस बात को रखा था कि अन्य राज्यों में फंसे हमारे लोगों को लाने की अनुमति दी जाए।
केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन के बीच बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को लाने की अनुमति मिलने के बाद झारखंड सरकार लॉकडाउन में बाहर फंसे पांच लाख से ज्यादा मजदूरों और छात्रों को वापस लाने के लिए सक्रिय हो गयी है। सरकार ने इसके लिए 15 आईएएस अफसरों को नोडल अधिकारी बनाया है। प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह मुख्य नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। इन्हें महाराष्ट्र में फंसे लोगों को वापस लाने जिम्मेदारी दी गयी है।
JHARNEWS24

No comments:
Post a Comment