अब ₹4500 रुपये देकर प्राइवेट लैब मे भी हो पाएगा तुरंत कोरोना जांच, राज्य मे तीन नए मेडिकल कॉलेज मे भी जल्द शुरु होगी कोरोना जाँच - Jhar News 24

Breaking News

Jhar News 24

Jharnews24(jharn24.blogspot.com) झारखण्ड का पहला लोकल न्यूज ब्लॉग है इसमें हम लोकल न्यूज के साथ अन्य न्यूज भी आप तक पहुंचते है,local news, sports,national news, Jharkhand news, CM updates,other states, business&economy, jobs, bollywood & entertainment viral videos , biography ओर भी बहुत कुछ दिलचस्प खबर के लिए जुड़े

Flash sale

Post Top Ad

Sunday, 17 May 2020

अब ₹4500 रुपये देकर प्राइवेट लैब मे भी हो पाएगा तुरंत कोरोना जांच, राज्य मे तीन नए मेडिकल कॉलेज मे भी जल्द शुरु होगी कोरोना जाँच




Coronavirus Test Kits राज्य में शीघ्र ही निजी क्षेत्र की लेबोरेटरी में भी कोरोना की जांच हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर गाइडलाइन तैयार कर रहा है। जो व्यक्ति स्वयं निजी लैब (आइसीएमआर से अनुमति प्राप्त) में जांच कराना चाहें तो करा सकते हैं। एक-दो दिनों में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइसीएमआर) ने निजी क्षेत्र में कोरोना की जांच के लिए 4500 रुपये शुल्क तय किए हैं। सरकारी क्षेत्र में इसकी निशुल्क जांच हो रही है।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में राज्य में RIMS, MGM, PMCH  and  ITKI YACHMA HOSPITAL में कोरोना की जांच हो रही है। जमशेदपुर स्थित TATA MAIN HOSPITAL में भी इसकी जांच शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य के तीन नए मेडिकल कॉलेजों पलामू, हजारीबाग तथा दुमका में शीघ्र ही जांच शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, वर्तमान में केवल रांची जिला रेड जोन में है। नौ जिले ऑरेंज तथा शेष सभी ग्रीन जोन में हैं। ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में बदलने के लिए यह जरूरी है कि वहां 21 दिनों तक कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया हो। धनबाद के दोनों मरीज ठीक हो चुके हैं। 21 दिनों तक वहां कोई नया केस नहीं आने पर वह जिला ग्रीन जोन में आएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 37 काटेन्मेंट जोन है, जिनमें 15 सिर्फ रांची में हैं।
JHARNEWS24

No comments:

Post Top Ad