![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiukf5wDBC9eln3V7peYPkLlX81GU6u2ji1LtczIm0ZBII7IPhado2BwTkeFXe2z1Leyp94oJTxaWGa0ZwHzYko1V74E5eSjqQ2YcjZXIvANOrW-1u2OhL8I-_yTUzMe2S4UnT64szMsPQ/s640/FB_IMG_1589723622480.jpg)
वेस्ट बोकारो में डीएवी_स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज के जरीये फीस की मांग को गंभीरता पूर्वक लेते हुते हुए शुक्रवार को मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता स्वयं घाटो डीएवी स्कूल पहुंचे। स्कूल मुख्य गेट के बाहर वहां मौजूद अभिभावकों से मिल कर लॉकडाउन में निजी स्कूलों की ओर से मैसेज के जरिये मांगी जा रही फीस और फीस एक्सट्रेक्चर की जानकारी ली। इसके उपरांत वह स्कूल में प्रवेश कर वहां मौजूद शिक्षकों और क्लर्क से बातचीत कर फोन पर प्राचार्या किरण यादव से बातचीत की। इस मौके पर मनोज गुप्ता ने सहायक प्राचार्य एके दूबे से फीस स्ट्रेक्चर की जानकारी लेते हुए उन्हें फटकार लगाई कि इस आपातकाल की स्थिति में नैतिकता पर प्रहार न करे सहयोग करे। वैसे अभिभावक जो खोमचा, ठेका मजदूरी, रेहड़ी और रोज कमाने खाने वालों को बचाने के लिए आज खाने का इंतजाम सरकारें और समाजिक संगठन कर रही है। वैसे में ऐसे अभिभावक स्कूल फीस कहां से देंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभिभावकों पर लॉकडाउन की अवधी तक फीस का दबाव बनाया गया तो मैं वैसे स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराउंगा। विद्यालय की तरफ से श्री दुबे ने कहा कि हम फीस के लिए दबाव नहीं बना रहे जो सक्षम है वो जमा कर रहे है। वहीं होलीक्रॉस की प्राचार्या सिस्टर सेलिना संगीता बेक ने बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता को आश्वस्त किया कि हम किसी भी अभिभावक या विद्यार्थी को फीस के लिए दबाव नहीं दे रहे है। हम शिक्षकों का वेतन भी उचित समय पर भुगतान कर रहे है। उन्होंने बीडीओ से कहा कि वैसे अभिभावको को भी सामने आना चाहिये जो सक्षम हो। जिससे स्कूल को संचालित करने में असुविधा न हो सके।
JHARNEWS24
No comments:
Post a Comment