अम्फान तूफान के कारण बंगाल में 72 लोगों की मौत, - Jhar News 24

Breaking News

Jhar News 24

Jharnews24(jharn24.blogspot.com) झारखण्ड का पहला लोकल न्यूज ब्लॉग है इसमें हम लोकल न्यूज के साथ अन्य न्यूज भी आप तक पहुंचते है,local news, sports,national news, Jharkhand news, CM updates,other states, business&economy, jobs, bollywood & entertainment viral videos , biography ओर भी बहुत कुछ दिलचस्प खबर के लिए जुड़े

Flash sale

Post Top Ad

Thursday, 21 May 2020

अम्फान तूफान के कारण बंगाल में 72 लोगों की मौत,





बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बहुत से लोग घायल हुए हैं।  5500 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए है। ममता ने मृतकों के परिवार वालों को 2.5 लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी। मैं पीएम नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति देखने के का आग्रह करती हूं।

ममता बनर्जी ने बताया कि प्रशासन की सतर्कता की वजह से इस बार नुकसान कम हुआ है. उन्होंने बताया कि उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं।
 दोनों जिले राज्य के बाकी हिस्से से कट गये हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संकट के समय में पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा है। मैं राज्य के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। स्थिति सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल भारी तबाही का सामना कर रहा है।
JHARNEWS24

No comments:

Post Top Ad