आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर मांझी टोला निवासी एक नाबालिग लड़की का शव शनिवार को खरकई नदी से बरामद किया गया। वह 17 जून से लापता थी। परिजनों ने 18 जून की सुबह आदित्यपुर थाना में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इधर, पुलिस द्वारा नदी से शव निकालने के बाद सीधे पोस्टमाॅर्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया। इस बात से गुस्साए परिजनों एवं बस्तीवासियों ने मांझी टोला के पास नेशनल इलेक्ट्रॉनिक के सामने टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
आक्रोशितों ने सड़क पर टायर जला दिया। लोगों ने वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और शीशे भी तोड़े। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर सड़क जाम हटाया। इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस पर लड़की को तलाशने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
परिजनों ने बताया कि लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह संजय नगर से अपनी चाची से मिलने बराबर सालडीह बस्ती नदी किनारे आती थी। 17 जून को भी वह सालडीह आई थी लेकिन उसकी चाची घर बंद कर बाजार गई हुई थी। पुलिस नाबालिग की तलाश में सालडीह स्थित एक जर्जर बंद पड़े स्कूल तक पहुंची थी। जहां से उसकी सलवार और चप्पल बरामद किया था। तभी से परिजन अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को हिरासत में ले रखा है।
No comments:
Post a Comment