सावधान चीन! अमेरिकी नौसेना के साथ दोहरा अभ्यास, - Jhar News 24

Breaking News

Jhar News 24

Jharnews24(jharn24.blogspot.com) झारखण्ड का पहला लोकल न्यूज ब्लॉग है इसमें हम लोकल न्यूज के साथ अन्य न्यूज भी आप तक पहुंचते है,local news, sports,national news, Jharkhand news, CM updates,other states, business&economy, jobs, bollywood & entertainment viral videos , biography ओर भी बहुत कुछ दिलचस्प खबर के लिए जुड़े

Flash sale

Post Top Ad

Wednesday, 22 July 2020

सावधान चीन! अमेरिकी नौसेना के साथ दोहरा अभ्यास,

चीन एक तरफ जहां अपने पड़ोसी देशों के साथ लगातार उकसावेपूर्ण कार्रवाई कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उसको उसी के घर में घेरने की रणनीति बनाई जा रही। अमेरिका लगातार अपने सहयोगी देश जापान, भारत, ऑस्ट्रेलिया के साथ एक तरफ जहां संयुक्त नौसैन्य अभ्यास कर रहा है तो वहीं बीजिंग को कड़ी चेतावनी भी दे रहा है।

अंडमान की खाड़ी में दो दिनों के संयुक्त अभ्यास में अमेरिकी सुपरकैरियर यूएसएस निमित्ज के साथ भारत के चार नौसेना के जहाजों ने हिस्सा लिया। वहीं एक अन्य सुपरकैरियर यूएसएस रोनाल्ड रेगन ने 4 हजार किलोमीटिर दूर विवादित दक्षिण चीन सागर के सामने ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ इसी तरह का संयुक्त अभ्यास किया। अपने पड़ोसियों पर लगातार दबाव बनाते आ रहे चीन की तरफ से इस नौसैन्य अभ्यास को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अमेरिका दक्षिण चीन सागर को लेकर चीन के खिलाफ सामने आया है जो इससे आगे जाकर एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत कर रहा है ताकि लड़ाकू चीन से हिंद प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित कर सके। दो संयुक्त अभ्यास इस बात का प्रमाण है कि भारत हिंद प्रशांत क्षेत्र को सुरक्षित रखने में अमेरिका का प्रधान सहयोगी होगा जबकि जापान और ऑस्ट्रेलिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।


अमेरि के रक्षामंत्री मार्क टी. एस्पर की तरफ से मंगलवार को दिया गया बयान चीन को मुख्य केन्द्र में ला दिया है। एस्पर ने बताया कि अमेरिकी सुपरकरियर का दक्षिण चीन सागर में और उसके आसपास मौजूदगी “दोस्त और साझेदारों की संप्रभुता की रक्षा के लिए है और यह इस बात को सुनिश्चित करता है कि हम उन्हें वहां पर चीन के बुरे व्यवहार से बचाएंगे।”

दो संयुक्त अभ्यास के दौरान जिन चार देशों के नौसैनिकों ने हिस्सा लिया, ये हैं- अमेरिका, भारत, जापाना और ऑस्ट्रेलिया। ये सभी भारत के नेतृत्व में मालाबार नौसैन्य अभ्यास के दौरान नवंबर में हिंद प्रशांत क्षेत्र में हिस्सा लेंगे। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि जल्द इसके लिए औपचारिक तौर पर न्यौता भेजा जाएगा।

मिलिट्री कमांडर ने चार देशों के क्वाड्रिलैट्रर सिक्योरिटी डायलॉग (क्वाड) का संदर्भ देते हुए कहा- ये क्वाड अभ्यास होगा। क्वाड में अहम भूमिका निभा रहा अमेरिका, चीन के खिलाफ धुरी बन गया है, जो हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारतीय नौसेना के साथ और दक्षिण चीन सागर के पास फिलीपिन्स समुद्र में जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास कर रहा है। मार्क एस्पर ने कहा कि हिंद महासागर में अभ्यास नौसेना के सहयोग को बढ़ाने और खुले व मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र के प्रति भारत और अमेरिका की साझा प्रतिबदिधता को जाहिर करता है।

दरअसल, क्वाड (QUAD) यानी क्वड्रीलेटरल सिक्टोरिटी डायलॉग में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका है। इसका मकसद है कि एशिया-प्रशांत में शांति स्थापित रहे और किसी तरह की लड़ाई न हो। लेकिन, क्वाड के चलते बीजिंग की परेशानी बढ़ गई है। चीन को ऐसा महसूस होता है कि ऐसा करके भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान, ये चारों देश रणनीतिक तौर पर मिलकर उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।  बीजिंग को लगता है कि क्वाड चीन के आसपास के समुद्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता है क्योंकि, क्वाड इंडो-पैसिफिक स्तर पर काम कर रहा है।


जमशेदपुर में बीजेपी कार्यकर्ता को की गोली मार्क हत्या

Post Top Ad