भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) दुमका की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर 30 हजार रुपए रिश्वत लेते पाकुड़ प्रखंड के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी जेई को अपने साथ दुमका ले गई है। आरोपी वर्तमान में पाकुड़ प्रखंड के विकास कार्यालय में जूनियर इंजीनियर के पद पर पोस्टेड है।
जानकारी के मुताबिक, पाकुड़ मुफ्फसिल थाना के बेलडांगा गांव के निवासी इनसान शेख ने लिखित आवेदन देकर एसीबी की टीम को सूचना दी थी कि उनकी जमीन पर 3 लाख 58 हजार 600 रुपए तालाब निर्माण कराया जा रहा है। उक्त राशि में से उन्हें 1 लाख 36 हजार रुपए मिल चुका है। उक्त तालाब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शेष राशि दो लाख 22 हजार रुपए भुगतान के लिए आवेदक इंसान शेख ने जूनियर इंजीनियर रविराकेश से मुलाकात की।
रविराकेश ने बताया कि 50 हजार रुपए देंगे तब आपके योजना का एमबी बुक तैयार करुंगा, जिससे आपके बकाया राशि दो लाख 22 हजार रुपए का भुगतान हो जाएगा। आवेदनकर्ता के इस शिकायत के सत्यापन में एसीबी को जानकारी मिली कि मनरेगा के जूनियर इंजीनियर ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। इसके बाद सत्यापन की रिपोर्ट मिलने पर दुमका एसीबी की टीम ने 15 जुलाई को मामला दर्ज किया और शुक्रवार को गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र निवासी जूनियर इंजीनियर रविराकेश को पाकुड़ स्थित अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित आवास से 30 हजार रुपए रिश्वते लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment