इंटरमीडिएट (12वीं) में फेल होने पर हताश मे धनबाद जिले के पुटकी के मुनीडीह ओपी क्षेत्र के एक छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी वही दूसरी ओर राजगंज इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट निकला था जिसमे दोनो फेल हो जाने से काफी निराश थे।
पुटकी के मुनीडीह ओपी क्षेत्र स्थित काली मंदिर के पास रहने वाले छात्र की पहचान साहिल राज सानू उर्फ ब्रजेश (19) के रूप में की गई। उसने पीके राय कॉलेज, धनबाद से 12वीं साइंस की परीक्षा दी थी। साहिल के पिता विजय कुमार दास ने बताया कि परीक्षा में फेल होने के बाद शनिवार की रात वो काफी गुमशुम बैठा था। पिता ने उससे उदास बैठे रहने की वजह पूछी तो उसने रिजल्ट की बात बताई। इसी हताशा मे छात्र ने शनिवार की रात अपने कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। रविवार सुबह परिजनों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
वही दूसरी ओर राजगंज इंटर कॉलेज की छात्रा सीमा कुमारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा का शव गोमो-धनबाद रेलमार्ग में तेतुलमारी गया पुल के समीप क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। घटना की सूचना पाकर रेल पुलिस मौके पर पहुंच मृतका की शिनाख्त की कोशिश शुरू की। थोड़ी देर बार उसकी पहचान राजगंज के दलदली निवासी अमृत रजवार की पुत्री सीमा कुमारी के रूप में हुई। सीमा के भाई सुभाष रजवार ने मौके पर रखी चप्पल से उसकी पहचान की। शुक्रवार की शाम जैक 12वीं का रिजल्ट आया, जिसमें वह फेल हो गई थी। उसके बाद परेशान दिखने लगी। इस बीच रात में वह चुपके से घर से निकल गई। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन की। सुबह किसी ने तेतुलमारी में रेलवे ट्रैक पर शव होने की बात बताई तो वह वहां पहुंच चप्पल से बहन की पहचान की। बहन का शव देखते ही सुभाष रोने लगा। रेल पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। घटना के बाद सीमा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment