12 मई से देश के 15 गंतव्यों रेलवे स्टेशन तक शुरु होगा रेल सेवाएँ - Jhar News 24

Breaking News

Jhar News 24

Jharnews24(jharn24.blogspot.com) झारखण्ड का पहला लोकल न्यूज ब्लॉग है इसमें हम लोकल न्यूज के साथ अन्य न्यूज भी आप तक पहुंचते है,local news, sports,national news, Jharkhand news, CM updates,other states, business&economy, jobs, bollywood & entertainment viral videos , biography ओर भी बहुत कुछ दिलचस्प खबर के लिए जुड़े

Flash sale

Post Top Ad

Sunday, 10 May 2020

12 मई से देश के 15 गंतव्यों रेलवे स्टेशन तक शुरु होगा रेल सेवाएँ

12 मई से देश के 15 गंतव्यों रेलवे स्टेशन तक शुरु होगा रेल सेवाएँ

Train


रेल मंत्रालय की तरफ से कल रात एक ट्वीट आया कि 12 मई से ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। जिसकी  शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के 15 गंतव्यों रेलवे स्टेशन तक ही होगी।
  हालांकि रेलवे से लेकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। रेल मंत्रालय के ट्वीट के मुताबिक 12 मई को नई दिल्‍ली से रांची के लिए ट्रेन खुलेगी। वहीं 13 मई को रांची से नई दिल्‍ली के लिए ट्रेन चलेगी। इन 15 गंतव्यों के लिए ट्रेन टिकट सिर्फ आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट 
Sedule

के जरिए ही प्राप्त होगा, इन ट्रेन की रिजर्वेशन भी कल शाम 4 बजे से शुरू हो चुकी है।
रेल मंत्रालय इस व्यवस्था के बाद धीरे धीरे अन्य गंतव्य के लिए भी ट्रेनें शुरू कर देगी। इसके अलावा COVID-19 देखभाल केंद्रों के लिए खासतौर पर रेलवे ने 20,000 कोचों को आरक्षित किया है। साथ ही देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने प्रवेश वापस लाने के लिए चल रहीं 300 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन भी पूर्ववत जारी रहेगा।
कोरोना वायरस का संक्रमण देश में बढ़ने के कारण पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इसी के बाद से देशभर में ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रुक गया था। 22 मार्च से अपनी सेवाएं बंद करने के बाद अब 12 मई से भारतीय रेल वापस पटरी पर आने की तैयारी कर रही है। शुरुआत में सिर्फ नई दिल्ली से देश के 15 बड़े शहरों को जोड़ते हुए 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये शहर इस प्रकार हैं।


No comments:

Post Top Ad